10 मिठाई बनाने का अवैध प्लांट को किया गया बंद, खराब मिठाई को किया गया नष्ट

मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते ने शनिवार दोपहर के समय अंबाला रोड बाईपास पर राजौरी गार्डन कालोनी में एक गोदाम में मिठाई बनाने का अवैध प्लांट पकड़ लिया। यहां बिना किसी लाइसेंस और सरकारी अनुमति के भारी मात्रा में मिठाई तैयार की जा रही थी।

मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते ने यहां शनिवार को छापा मारा और मिठाई के चार नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए। साथ ही यहां दो ड्रमों में भरे रसगुल्लो को नष्ट करा दिया गया। ये रसगुल्लो खराब होने के साथ ही इनमें कीड़े पड़ गए थे। प्रतिष्ठान संचालक को 30 दिन के अंदर सभी तरह की सरकारी अनुमति व लाइसेंस के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का नोटिस प्रतिष्ठान के बाहर कर दिया गया है।

लिटिल फ्लावर स्कूल के पास गली नंबर एक राजोरी गार्डन कॉलोनी में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने कुलबीर शर्मा के गोदाम पर दो घंटे कार्रवाई की। टीम के यहां पहुंचने पर दुकान मालिक और अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान प्लांट में तैयार दो ड्रम रसगुल्लो में काफी मात्रा में कीड़े पाए गए। जिसे टीम ने पास के ही खाली जगह में नष्ट करवा दिया। इसके बाद दुकान मालिक से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वे दस्तावेज नहीं दिखा पाया। प्रतिष्ठान मालिक को 30 दिन का नोटिस जारी करते हुए सभी तरह के कागजात पूरे करवाने का समय दिया गया है।

फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. हरविंदर जीत ने बताया कि सीएम फ्लाइंग टीम की अगुवाई में शहर में खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की गई। जिसमें यहां लिटिल फ्लॉवर स्कूल के निकट दुर्गाजी स्वीट्स के नाम से अवैध रूप से मिठाई प्लांट चलाए जाने की सूचना मिली। यहां काफी मात्रा में अलग-अलग प्रकार की तैयार मिठाई मिली। इसमें मावा, पनीर, रसगुल्ला व बर्फी के सैंपल लिए गए। जिनकी जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। यहां बिना लाइसेंस व पंजीकरण के काम किया जा रहा था। इसके बाद यहां दुकान के दरवाजे पर नोटिस भी चस्पा किया गया है। इस दौरान दुकान मालिक को चेताया गया कि तीस दिन में अपने सभी दस्तावेज पूरे कर लें अन्यथा इन पर पांच लाख रुपये का जुर्माना व छह महीने की सजा का नियम लागू होगा। मावा, रसगुल्ला, पनीर व बर्फी के सैंपल लिए गए हैं। इंस्पेक्टर राजदीप व फूड सेफ्टी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।