
प्रदेश में उज्ज्वला योजना के 1.65 करोड़ लाभार्थियो को यूपी सरकार उज्ज्वला योजना के तहत इसी होली में पहला मुफ्त गैस सिलेण्डर देने की तैयारी में है। खाद्य व रसद विभाग ने होली पर गैस सिलेंडर देने के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना के तहत भाजपा सरकार ने होली और दीवाली पर फ्री सिलेण्डर देने का ऐलान किया था। और अब पहली ही होली पर इसे देने की तैयारी में है। खाद्य व रसद विभाग ने सोमवार को अपना प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद वित्त विभाग से बजट जारी किया जाएगा और जिलों में सिलेंडर दिए जाएंगे। उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी भाजपा सरकार दे रही है।