हल्द्वानी में बवाल के बाद रामपुर और मुरादाबाद में अलर्ट,

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद रामपुर और मुरादाबाद में भी अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड के बॉर्डर वाले थाने ठाकुरद्वारा और भगतपुर थाने की पुलिस को विशेष चौकसी के निर्देश दिए गए हैं। बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पुलिस टीमें निगरानी कर रही हैं। बृहस्पतिवार को हल्द्वानी में बवाल होने के बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिसे देखते हुए मुरादाबाद और रामपुर पुलिस को अलर्ट किया गया है। ठाकुरद्वारा और भगतपुर थाने की सीमा उत्तराखंड से सटी है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि पुलिस को अलर्ट किया गया है। पुलिस संदिग्ध लगने वाले लोगों की आईडी भी चेक कर रही है। सिविल लाइंस, कटघर, मझोला, भोजपुर, डिलारी, मूंढापांडे, कोतवाली, गलशहीद, पाकबड़ा, छजलैट, कांठ की पुलिस चेकिंग कर रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है।