लखनऊ हाईवे- पर घाघरा घाट रेलवे स्टेशन के निकट सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाते समय बाइक गिर गई, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि गाड़ी चालक घायल है इलाज चल रहा है।
थाना जरवल रोड के घाघराघाट रेलवे स्टेशन के निकट बाराबंकी से बाइक से अपने घर कैसरगंज लौट रहे 50 वर्षीय श्याम सुंदर पुत्र महाबली शर्मा निवासी ग्राम सलारपुरवा थाना कैसरगंज सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में सड़क पर गिर गया। उसकी बाइक पर पीछे बैठे श्याम सुन्दर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चालक विनोद पुत्र रामलखन निवासी घायल हो गए। उसे पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया है।
प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक का शव का बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हादसे में घायल हुए युवक की हालत खतरे से बाहर है