
महानिदेशक की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की। अब तक मांग पूरी नहीं होने पर कर्मियों ने कड़ी नाराजगी जताई
सोमवार को कर्मियों ने हवन यज्ञ कर स्वास्थ्य महानिदेशक के बुद्धि-शुद्धि के लिए प्रार्थना की। वक्ताओं ने कहा कि दो सूत्री मांगों के लिए वह चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। पूर्व मेें सांकेतिक प्रदर्शन, ज्ञापन, उपवास रखकर कार्य करने के बावजूद भी मांगों की अनसुनी की गई। अब मजबूरन उन्हें कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। कर्मियों ने कहा कि अब आगामी 26 अगस्त से वह क्रमिक अनशन करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पूरन सिंह सतवाल, मंत्री त्रिलोक सिंह फर्त्याल, जोगेंद्र प्रसाद, तेज सिंह, रमेश मल्ल, उपदेश पवार, राजेश, अमित, आंनद राम, गोपाल सिंह, भूपाल सिंह, दिनेश पुरी, सुंदर जीना आदि शामिल थे।