स्टेडियम में प्रवेश से रोकने पर भड़के युवा

अल्मोड़ा स्टेडियम में खेल प्रेक्टिस को पहुंचे युवाओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने पर विवाद हो गया। सुरक्षा गार्ड के युवाओं को मैदान में प्रवेश से रोकने पर युवा भड़क गए। युवाओं ने नगर मेें जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। बुधवार की तड़के सेना में जाने की तैयारी समेत अन्य खेल प्रशिक्षण के लिए कुछ युवा स्टेडियम पहुंचे। बताया जा रहा है कि युवाओं को वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने रोक दिया। बगैर शुल्क के स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने की बात कही। जिससे युवा भड़क गए। युवाओं ने नगर की ओर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इधर बाद में युवाओं की वार्ता जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा से हुई। वर्मा ने बताया कि स्टेडिय में प्रवेश के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत शुल्क निर्धारित किया गया है। एथलेटिक्स प्रशिक्षण के लिए 150 रुपये शुल्क देना होता है प्रशिक्षण के लिए 150 रुपये शुल्क अनिवार्य है। लेकिन 41 युवाओं को अनुमति दे दी गई है। पर उच्चाधिकारियों की ओर से कोई निर्देश आए तो युवाओं से शुल्क लिया जाएगा। फिलहाल वह बृहस्पतिवार से निशुल्क प्रवेश कर सकते हैं।