सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने किया प्रदर्शन, रेलवे स्टेशन पर किया हंगामा

सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने बुधवार को शहर में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सबसे पहले इन युवाओं ने थाना पूराकलंदर के डाभासेमर के पास प्रदर्शन किया।

यहां पर पुलिस द्वारा खदेड़े जाने के बाद वह शहर पहुंचे और नाका चुंगी पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस पहुंचती इससे पूर्व वह वहां से भाग निकले और रेलवे स्टेशन फैजाबाद पहुंचकर वहां प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे।

सूचना पर एसपी सिटी विजयपाल सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवाओं को समझा बुझाकर वापस भेजा। इस दौरान युवाओं ने थल सेनाध्यक्ष को संबोधित एक ज्ञापन एसपी सिटी को सौंपा।

सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने एक व्हाट्स ग्रुप बना रखा है। इस ग्रुप में अयोध्या समेत अंबेडकरनगर, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, सुलतानपुर, अमेठी समेत 13 जिले के युवा जुड़े हैं।

इनमें अयोध्या स्टेडियम से जुड़े कुछ खिलाड़ी भी शामिल हैं। इन युवाओं में दो साल से सेना की भर्ती न होने के कारण रोष था। उनका कहना है कि उनकी उम्र बीती जा रही है। इसी ग्रुप के माध्यम से युवा एक-दूसरे से अपील कर अयोध्या आकर प्रदर्शन करने की बात कह रहे थे।

थाना पूराकलंदर क्षेत्र अंतर्गत स्थित डाभा सेमर स्थित स्टेडियम के सामने बुधवार को सबसे पहले करीब 25 युवाओं ने प्रदर्शन कर अयोध्या-प्रयागराज हाईवे जाम कर दिया।

इसकी सूचना मिलते ही पहुंची पूराकलंदर पुलिस ने इन युवाओं को लाठी पटककर भगा दिया। इसके बाद यह युवा शहर के नाका चुंगी पर पहुंचे तो यहां पर अन्य युवा भी साथ हो गए।

यहां भी उन्होंने करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन कर नारेबाजी की। यहां भी पुलिस पहुंचने पर यह सभी तितर बितर होकर रेलवे स्टेशन फैजाबाद पहुंच गए और यहां भी प्रदर्शन कर हंगामा करना शुरू कर दिया।