सीट बढ़ने से छात्रों को मिलेगा लाभ,पटना के बिहटा में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज

मेडिकल में प्रवेश को इच्‍छुक बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए यह काम की खबर है। बिहार में अगले शैक्षणिक सत्र से एक और मेडिकल कालेज शुरू होने जा रहा है। पटना के बिहटा स्थित कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम अस्पताल में अब मेडिकल कालेज भी खुलेगा। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने गुरुवार को राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी। इस मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की सौ सीटें रहेंगी। बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने इस फैसले के लिए केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।

 बिहटा में चार सौ करोड़ की लागत से बना 400 बेड का ईएसआइसी अस्पताल चलता है, लेकिन यहां मेडिकल कालेज की अनुमति नहीं रहने के कारण इस परिसर का अब तक पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा था। कोरोनावायरस संक्रमण  की पहली और दूसरी लहर के दौरान राज्य सरकार के आग्रह पर यहां कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई थी। इस अस्पताल में डाक्टरो की कमी को देखते हुए रक्षा मंत्रालय से अनुरोध के बाद यहां डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के डाक्टरो की टीम कोविड मरीजों के इलाज के लिए प्रतिनियुक्त की गई थी।राज्य सरकार की केंद्र से लंबे समय से मांग रही है कि यहां मेडिकल कालेज भी शुरू किया जाए। इसपर विचार के बाद गुरुवार को यहां मेडिकल कालेज खोलने को मंजूरी दे दी गई। यहां 2022 के सत्र से एमबीबीएस की सौ सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। मेडिकल कालेज खुलने के बाद यहां का अस्पताल भी सही ढंग से कार्य करने लगेगा।