सीएम योगी आज आएंगे गाजियाबाद, कोविड अस्पताल का करेंगे निरीक्षण

यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सभी पार्टियां चुनाव प्रचार को तेज करने में लगी हैं। पार्टी के बड़े चेहरे अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट मांग रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को एक बजे गाजियाबाद आएंगे। सीएम योगी 01:20 बजे संतोष अस्पताल में आएंगे। निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से वार्ता भी करेंगे। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि सीएम हिंडन एयरपोर्ट से सीधे संतोष अस्पताल पहुंचेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाए। रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू में किसी तरह की ढील न दी जाए। मुख्यमंत्री ने रविवार को कोविड की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि संक्रमण से प्रभावित होने वालों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत न के बराबर पड़ रही है। यह संक्रमण कम तीव्रता वाला है। ऐसे में लक्षण दिखते ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराया जा सकता है। निगरानी समितियां सर्वे कर होम आइसोलेशन वाले मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराएं। बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की पुख्ता व्यवस्था है। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलावृष्टि से कई इलाके में नुकसान हुआ है।