सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बारिश की चेतावनी पर कहा-चारधाम यात्रा पर तीर्थ यात्रियों को न हो परेशानी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड आये हुए यात्रियों को बारिश की वजह से कोई समस्या नही होनी चाहिए।डीएम ने बताया कि सभी जगह स्थिति अभी सामान्य है। एहतियातन चारधाम यात्रियों को सुरक्षित रोका गया है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 18 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, देहरादून के पर्वतीय हिस्सों में जमकर बारिश होगी।

इस समय बङी संख्या में पर्यटक और तीर्थयात्री प्रदेश में आए हुए हैं। जरूरी होने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराते हुए उनके रहने और भोजनादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो। पर्यटक और तीर्थयात्री यहाँ से अच्छा संदेश लेकर जाएं।

पुष्कर सिंह धामी, सीएम