सिहर उठा जम्मू-कश्मीर: 12 लोगों की मौत और 14 घायल डोडा की सड़क पर खूनी खेल ने सबको झकझोर दिया

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार की सुबह 12 लोगों के लिए मौत बनकर आई। 14 लोग अभी भी जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। जिले के ठाठरी में मेटाडोर के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठाठरी में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। पीएमएनआरएफ की ओर से जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। गुरुवार सुबह ठाठरी इलाके से जिला मुख्यालय डोडा आ रही मेटाडोर करीब आठ बजे सुईबारी कराड़ा के पास खाई में जा गिरी। अचानक चीख पुकार मचने के बाद आसपास के गांवों में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना पुलिस और सेना को दी।

घटनास्थल से जिला मुख्यालय का दूरी करीब दस किलोमीटर है। हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने घटना के बाद डीसी डोडा विकास शर्मा से बात कर घायलों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घायलों को उचित उपचार मुहैया करवाया जाए।

 सात घायलों को किया एयरलिफ्ट

बाबर हुसैन, रोहित, संतोषा देवी, पूनम देवी, रमेश कुमार, मोनिका देवी और परवेज अहमद को एयरलिफ्ट कर जम्मू रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान मोनिका की मौत हो गई

मृतकों की पहचान

गुलाम हसन पुत्र मकबूल शाह निवासी बाड़ौत मोहांला

शब्बीर अहमद पुत्र गुलाम हसन निवासी बाड़ौत मोहांला  

रितिक शर्मा पुत्र लेखराज निवासी जेठेली

जमाल दिन पुत्र लाल दिन निवासी बखना मोहांला

मोहम्मद रफी पुत्र मोहम्मद रमजान निवासी भोरवा सेरी  

बहादुर सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी बेला

कमल सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी परयोत

गौरी देवी पत्नी विद लाल निवासी टांटना

राजेश कुमार पुत्र बुद्धि सिंह निवासी परनोत