सिपाही भर्ती 2018-अक्तूबर : उम्मीद के कम आए अभ्यर्थियों के आवेदन, 30 लाख का था अनुमान

सिपाही भर्ती-2018 (अक्तूबर) के 49,568 पदों के सापेक्ष लगभग 24,61000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से 20 लाख अभ्यर्थियों ने फीस भी जमा कर दी है। वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को 27 से 30 लाख आवेदन आने का अनुमान था।

भर्ती बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 31,360 पदों व पीएसी आरक्षी के 18,208 पदों के लिए 19 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच आवेदन मांगे थे। ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए 8 दिसंबर जबकि ऑॅफलाइन ई-चालान से फीस जमा करने के लिए 10 दिसंबर तक का समय दिया था।
सूत्रों का कहना है कि इन पदों के लिए लगभग 24,61000 लोगों ने आवेदन किया है। 10 दिसंबर तक फीस जमा करने के बाद बोर्ड अंतिम आंकड़ा जारी करेगा। हालांकि यह अनुमान के मुकाबले कम रहेगा। इसके पीछे दो वजहें मानी जा रही हैं। पहली, अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए पिछली बार के मुकाबले 10 दिन कम दिए गए जबकि दूसरी वजह यह कि इसी वर्ष जनवरी में इन्हीं पदों की भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं।
मालूम हो कि प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने अक्तूबर में 50 हजार सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी थी। अधिकारियों ने कहा था कि इसके लिए जनवरी में परीक्षाएं कराई जाएंगी और जून तक परिणाम जारी होंगे। बोर्ड के चेयरमैन जीपी शर्मा का कहना है कि पूर्व निर्धारित समय पर परीक्षा कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।