दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का सिग्नेचर ब्रिज पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने का अभियान जारी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को कुल 163 चालान किए। दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस स्थानीय पुलिस व पीसीआर के साथ सिग्नेचर ब्रिज मुस्तैद हैं और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान किए जा रहे हैं।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिग्नेचर ब्रिज दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के दो सर्किल सिविल लाइंस और खूजरी खास सर्कल इलाके में पड़ता है। सिविल लाइंस सर्किल इलाके में सिग्नेचर ब्रिज पर सोमवार को कुल 106 चालान किए गए। इनमें बिना हेलमेट के 62, अवैध पार्किंग के तीन, वनवे वॉयलेशन के पांच, ट्रिपल राइडिंग के 10 व अन्य 26 शामिल हैं। इसके अलावा सात वाहनों को उठाया भी गया। खजूरी खास सर्किंल में पड़ने वाले सिग्नेचर ब्रिज पर सोमवार को कुछ 63 चालान किए गए।
खजूरी खास सर्किल में खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के चार, ट्रिपल राइडिंग के दो, बिना हेलमेट के 12, वनवे वॉयलेशन के पांच, अवैध पार्किंग के 11, ओवर स्पीडिंग के 10 व अन्य नौ चालान किए गए। इसके अलावा 17 ऐप चालान किए गए।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि सिग्नेचर ब्रिज पर कुल 12 ट्रैफिक कर्मी, दो बाइक सवार ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक क्रेन तैनात की गई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि अभी तक उन्हें ये पता नहीं कि निर्माण कार्य के लिए रात केसमय सिग्नेचर ब्रिज को कब बंद किया जाएगा। उनकेपास दिल्ली सरकार की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है।