साल में पहली बार दो मरीज मिले, नौ संदिग्धों के नमूने जांच को भेजे

बालक समेत दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनका इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में चल रहा है। नौ मरीजों संदिग्ध भर्ती हैं। इनका रक्त का नमूना जांच के लिए वायरोलोजी लैब भेजा गया है। बाह निवासी 30 साल के युवक और धनौली निवासी 12 साल के बालक में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनकी हालत ठीक है। बाकी के बुखार के सात मरीज संदिग्ध और दो संभावित मरीज हैं। इनके नमूनों की जांच कराई जा रही है। चिकित्सकों की रोस्टर प्लान से ड्यूटी लगाई है। नर्सिंग स्टाफ और जूनियर डॉक्टरों को प्रशिक्षण भी दिया है।डेंगू में दो आगरा के, फिरोजाबाद के दो बच्चों और शिकोहाबाद के अधेड़ मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। फिरोजाबाद के 13 मरीज संदिग्ध हैं। दीक्षित ने बताया कि डेंगू और संदिग्ध मरीजों के घर पर फॉगिंग और एंटी लारर्वा का छिड़काव कराया है।