साढ़े सात घंटे बाद पानी की टंकी से मिला शव,खेलने के लिए निकली थी सात साल की दिव्यांशी

कुरुक्षेत्र में सात साल की दिव्यांशी का शव उसके लापता होने के साढ़े सात घंटे बाद रविवार की रात डेढ़ बजे उसी की कॉलोनी के एक खाली प्लॉट में बनी पानी की टंकी से बरामद हुआ। दिव्यांशी शाम 5 बजे घर से खेलने के लिए बाहर निकली थी। शाम साथ उसके लापता होने की सूचना उसके पिता कमल किशोर से पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की थी। दिव्यांशी के माता-पिता ने पानी की टंकी को खुला छोड़ने वाले प्लॉट मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस को शाम 5 बजकर 18 मिनट की सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुई, जिसमें दिव्यांशी गली से जाते हुए नजर आ रही है। पुलिस को दी शिकायत में कमल किशोर मूल निवासी दिपवल जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश ने बताया वह परिवार के साथ वार्ड-9 की शिव कॉलोनी में रहता है उसकी बेटी दिव्यांशी रविवार शाम 5 बजे घर से खेलने के लिए गई थी। रात करीब डेढ़ बजे आशंका के आधार पर कॉलोनी के एक खाली प्लॉट में बनी सात फीट गहरी पानी की टंकी की जांच कराई गई। जांच करने के दौरान एक छोटे बच्चे की चप्पल ऊपर आ गई। उसके बाद कॉलोनी के लोगों ने टंकी से पानी बाहर निकालना शुरू किया तो बच्ची का शव ऊपर आ गया। पुलिस ने सीढ़ी लगाकर बच्ची के शव को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया। सेक्टर-7 चौकी के प्रभारी सुनील वत्स ने बताया कि पुलिस को बच्ची के गुमशुदा होने रपट दर्ज की थी। रात डेढ़ बजे पुलिस को कॉलोनी के खाली बने प्लॉट से बच्ची का शव बरामद हुआ। पानी में डूबने से बच्ची की मौत हुई है। पुलिस ने इत्तेफाकिया रपट दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है।