साइकिल सवार दोनों भाई तालाब में गिरे,तालाब में डूबने से एक बालक की मौत

विद्यालय में नाम लिखवाने के लिए बुधवार को अपने फुफेरे भाई के साथ घर से निकले आठ वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। उधर, परिजनों ने बालक का सही समय पर इलाज न करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया। मृतक के पिता ने चिकित्सक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।  

बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी कमलेश यादव का पुत्र विक्की यादव (8) अपने फुफेरे भाई आदित्य यादव (5) को साइकिल पर बैठाकर प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा गया था। वहां अपना नाम लिखने का आग्रह किया। अध्यापकों ने विक्की से अभिभावक को लेकर आने के लिए कहा।

विक्की आदित्य को लेकर घर जाने लगा। विद्यालय से कुछ ही दूरी पर उसकी साइकिल पलट गई और दोनों बच्चे साइकिल समेत तालाब में गिर गए। विक्की डूब चुका था और आदित्य को डूबते देख उस रास्ते से जा रही एक लड़की ने शोर मचाना शुरू किया। शोरगुल सुनकर उक्त प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र सुबेख सिंह तालाब में छलांग लगाकर आदित्य को बचाकर अस्पताल ले गया।

होश में आने पर छोटे भाई ने पूछा- भैया कहां है?

आदित्य के होश में आते ही उसने बताया कि मेरे साथ विक्की भैया भी थे, वह भी डूब रहे थे, वह कहां हैं। ग्रामीण भागकर तालाब के पास पहुंचे। विक्की को ढूंढ निकाला और उसे लेकर सोनबरसा अस्पताल ले गए जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अविनाश कुमार से इलाज के लिए कहा। परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज में विलंब होने से विक्की की मौत हो गई।

इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। घटना की सूचना पर एसएचओ राजीव कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। यहां आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। जबकि डॉक्टर अविनाश का कहना है कि अस्पताल के सीसी कैमरे में देखा जा सकता है। बिना समय गंवाए बच्चे का चेकअप किया गया। अस्पताल आने से पहले ही  बालक की मौत हो चुकी थी। 

कोचिंग से लौट रही बालिका नहीं पहुंची घर

मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव की बालिका मनियर थाने के पास कोचिंग सेंटर में मंगलवार सुबह  पढ़ने गई थी। कोचिंग से निकलकर लापता हो गई। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने मनियर थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई।  बालिका दसवीं की छात्रा है।

बालिका के सहेलियों ने बताया कि मनियर थाने के पास शिव मंदिर तक उसे देखा गया, उसके बाद से उसका अता पता नहीं चल पाया। बालिका अपने माता-पिता की दो संतानों में इकलौती बेटी है एवं एक उसका छोटा भाई है। इस घटना के बाद बालिका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बालिका के पिता ने तहरीर में उल्लेख किया है कि किसी ने बहला-फुसलाकर बालिका को लेकर चला गया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।