साँप के काटने से हुई महिला की मौत

अंबेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत तेंदुआई कला गांव में महिला को सांप ने डस लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर अन्य थाना क्षेत्र में चार व्यक्ति सर्पदंश का शिकार हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत तेंदुआई कला गांव निवासी शिल्पा (38) बुधवार रात तख्त पर सो रही थी। बताया जाता है कि इसी सांप ने उसे डस लिया। जानकारी होते ही घरवालों ने स्थानीय इलाज के बाद उसे लेकर पदुमपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ नीरज कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत मिर्जापुर निवासी गंगाराम (55) गुरुवार सुबह खेत में काम करने के दौरान सर्पदंश का शिकार हो गया।

जिला अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद हालत की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया। अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत बंदनडीह गांव निवासी सोनी (27) गुरुवार सुबह बरामदे में खाना बनाने के दौरान उसे सांप ने डस लिया। अहिरौली थाना अन्तर्गत खेमापुर निवासी अरुण कुमार (32) बुधवार देर शाम खेत में काम करने के दौरान सर्पदंश का शिकार हो गया। राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत राजेसुल्तानपुर निवासी मीना देवी (45) गुरुवार सुबह घर की साफ सफाई करने के दौरान सर्पदंश का शिकार हो गई। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।