
प्रयागराज। राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह ने बुधवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान कुल 27 मामले उनके सामने आए। मौके पर उन्होंने चार शिकायतों का निवारण भी किया। कुछ मामलों में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर उन्होंने कार्रवाई न करने पर पुलिस को फटकार भी लगाई।
सर्किट हाउस में सुबह 11 बजे शुरू हुई जन सुनवाई के दौरान मधवापुर निवासी आरती चौधरी महिला आयोग सदस्य के सामने उपस्थित हुईं। आरती ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया। मौके पर ही सदस्य ने दोनों पक्षों को बुलवाया। यहां दोनों पक्ष को समझाकर सुलह कराई गई। इस दौरान अल्लापुर निवासी प्रवीणा सिंह ने सूदखोरों से परेशानी बताई। मऊआइमा की आसमां बानो ने भी मौके पर प्रार्थना पत्र दिया।
पत्र के माध्यम से झाड़-फूंक के नाम महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जनसुनवाई के दौरान तमाम योजनाओं से जुड़े मामले आए। मौके पर वृद्धा पेंशन का भी मामला आया। तमाम मामलों पर महिला आयोग सदस्य ने पुलिस से उचित कार्रवाई करने को कहा। इस अवसर पर इंद्रभान तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे। आयोग सदस्य अनीता सिंह ने बुधवार को कौड़िहार ब्लाक में मिशन शक्ति फेज-3 के तहत आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की।