सफर में आफत: मुंबई से लखनऊ आई एसी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले

मुंबई से आई एसी एक्सप्रेस के करीब 11 यात्री कोरोना संक्रमित मिले। हालांकि इन यात्रियों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। यात्रियों के संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। उधर, ट्रेनों से आए सभी यात्रियों की जांच करना भी विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है।

गुरुवार को लोकमान्य तिलक से चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची एसी एक्सप्रेस ट्रेन से 200 से ज्यादा यात्री लखनऊ उतरे। इनमें से अधिकतर यात्री तो स्टेशन के अंदर से ही जंक्शन के प्लेटफॉर्म चले गए। वहीं 100 से ज्यादा यात्री बिना जांच कराए ही स्टेशन के बाहर चलेगए।मौके पर केवल 70 यात्रियों की ही एंटीजन जांच हुई। इनमें से 11 लोग संक्रमित पाए गए। इन यात्रियों का नाम-पता नोट कर लिया गया। साथ ही क्वारंटीन रहने की सलाह देकर इन्हें घर जाने दिया गया। अब इनकी आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। गौरतलब है कि मुंबई से रोजाना करीब 2000 लोग विभिन्न ट्रेनों से लखनऊ आ रहे हैं। इनमें से अधिकतर बिना जांच कराए ही बाहर निकल जा रहे। इससे शहर में संक्रमण का खतरा बना हुआ है।