संयुक्त अभियान दल ने सरूप चोटी पर फहराया तिरंगा

भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए आइबेक्स ब्रिगेड के तत्वावधान में 12वीं और 35 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस साथ 9वीं बिहार रेजीमेंट हर्षिल की बटालियन की ओर से मेजर रविंद्र के नेतृत्व एक संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें दल के सदस्यों ने नियंत्रण रेखा के समीप स्थित सरूप चोटी पर पहुंचा कर राष्ट्रीय ध्वाज फहराया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरूप चोटी पर ध्वजा रोहण करते मेजर रविन्द्र ने बताया कि संयुक्त अभियान का उद्देश्य भारतीय सेना और भारत- तिब्बत सीमा पुलिस के बीच संयुक्ता को बढ़ाना तथा सख्त से सख्त और जोखिम भरे इलाकों में कार्यरत सैनिकों के मन में साहस पूर्ण कार्य करने की अनुभूति स्थापित करना है l कहा कि अभियान दल जोखिम भरे रास्तों से होकर सरूप चोटी पहुंचा और अपना लक्ष्य प्राप्त किया l भारतीय सेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने चोटी पर पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया व पूरी दुनिया को आह्वान किया कि भारत का ध्वज इसी तरह से हमेशा ऊंचा रहेगाl