श्रमिकों ने धरना स्थल पर किया भजन-कीर्तन

श्रमिकों का आंदोलन जारी है। सोमवार को श्रमिकों ने धरना स्थल पर ही कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भजन-कीर्तन किया। इस दौरान भजन-कीर्तन कर सरकार से शीघ्र लंबित मांगों का निस्तारण करने की मांग उठाई गई।

श्रमिक जिला कलक्ट्रेट के प्रेक्षागृह के बाहर आंदोलन पर डटे हुए हैं। सोमवार को धरना प्रदर्शन के आठवें दिन श्रमिकों ने श्रम विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन के अध्यक्ष बृजपाल सिंह ने कहा कि लंबे समय से श्रमिक विवाह अनुदान एक लाख करने, ऑफ लाइन पंजीकरण सुविधा देने, खाद्यान्न सामग्री व टूल किट देने, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के रिक्त पद को भरने, श्रमिक की मृत्यु पर अनुदान राशि 3.10 लाख देने आदि की मांग कर रहे हैं

लेकिन सरकार लंबित मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं कर रही है। इस मौके पर सुनीता, कविता, स्वराजी, कमल राणा, रजनी, रमेश राज, रेशमा आदि रहे।