शॉर्ट सर्किट से पानीपत की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 60 लाख का नुकसान

कबाड़ी रोड स्थित रुई धागे की फैक्ट्री में आज सुबह करीब 5.30 बजे भीषण आग लग गई. आग से फैक्ट्री में रखा रुई का धागा व  मशीनें जलकर नष्ट हो गईं. फैक्ट्री मालिक के अनुसार लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. 

दमकल विभाग को लगभग 6:55 पर सूचना मिली जिसके बाद कुछ ही मिनटों में दमकल टीम आग बुझाने के लिए पहुंच गई. दमकल विभाग के अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि आग बुझाने के लिए 7 गाड़ियां भेजी गईं. काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण किया जा सका. 

कबाड़ी रोड स्थित अर्जुन नगर गली नंबर 5 में सुबह अचानक रुई धागों की फैक्ट्री में धुआं उठते देखा तो पुलिस को सूचना दी गई. फैक्ट्री मालिक संजीव कुमार के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण मशीनों में लगी, जिसके बाद आग कपड़े से तैयार रुई व धागे में लग गई.

आज से 50 से 60 लाख रुपये के नुकसान की संभावना जताई है. फैक्ट्री में ट्रैक्टर ट्राली भी खड़ी थी.