शाहरुख खान की फिल्म जीरो के ‘कृपाण’ संबंधी विवादित सीन को हटाया जाएगा

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ के निर्माता रेड चिलीज ने मूवी में किंगखान के एक सीन को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक हलफनामे में निर्माता ने बताया है कि शाहरुख खान पोस्टर में कृपाण लेकर नहीं खड़े हैं। इसके बावजूद फिल्म के उस सीन को बदल दिया गया है जिससे विवाद हुआ है। फिल्म के मेकर्स ने ये साफ कर दिया है कि संबंधित दृश्यों को बदलने के लिए उचित कदम उठाए गए हैं। जिन सीन्स पर विवाद है, उन्हें विजुअल इफ्केट्स के ज़रिए बदल दिया गया है।

गौरतलब है कि फिल्म अपने एक पोस्टर को लेकर कुछ दिनों पहले विवादों में आई थी।शाहरुख खान फिल्म के एक पोस्टर में अमेरिका की एक लोकेशन पर हाथ में कृपाण लिए नजर आ रहे हैं। निक्कर-बनियान पहने और गले में नए नोटों की माला पहने शाहरुख की यह तस्वीर विवादों का विषय बन गई।

मामले में याचिकाकर्ता वकील अमृतपाल सिंह खालसा का कहना है कि उन्हें पूरी फिल्म से आपत्ति नहीं है, बल्कि वह तो सिर्फ एक सीन पर सवाल उठा रहे हैं जो कि सिख समुदाय की भावना को आहत कर सकता है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मेकर्स फिल्म से इस सीन को हटा दें। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

अमृतपाल ने बताया कि कृपाण को सिर्फ सेरिमनीज में पहना जा सकता है और इसे जिस तरह पहना गया है, फिल्म इसका मजाक बना रही है।

तकरीबन 200 करोड़ रुपये के बजट से बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं।