शरारती तत्वों की कुंडली खंगाल रही पुलिस: विधानसभा चुनाव के सुगबुगाहट के साथ अलर्ट-

विवाद चाहे राजनीतिक दलों के बीच का रहा हो या फिर दो समुदाय से जुड़ा हो, हर विवाद की अपडेट लेने में पुलिस महकमा जुट गया है। केवल स्थानीय अभिसूचना तंत्र ही नहीं बल्कि थाने कोतवाली की फोर्स को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। हाल ही में ज्वालापुर एवं रानीपुर क्षेत्र में हुए विवादों ने पुलिस महकमे का ध्यान खींचा है। दोनों ही विवादों का जुड़ाव सीधे सीधे राजनीतिक दलों से है, लिहाजा पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट हो गया है।

चुनावी रंजिश से लेकर पूरे जिले की विधानसभा सीटों पर जातीय समीकरण के चश्मे से कौन कौन से विवाद पूर्व में हो चुके हैं और उनकी मौजूदा स्थिति क्या है, उन्हें देखा जा रहा है। पुराने विवाद ही नहीं बल्कि वर्तमान में किस किस क्षेत्र में विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है, इसकी जानकारी विशेष तौर पर जुटाई जा रही है। दो समुदाय के बीच पूर्व में हुए विवाद में शामिल चेहरों पर निगाह रखी है, यही नहीं कुछ नए चेहरे भी प्रकाश में आए हैं।

हरिद्वार शहर में चार पांच चेहरे चिन्हित किए गए है, वह समुदाय विशेष से जुड़े मुददे को लेकर एकदम हरकत में आ जाते हैं। दोनों ही समुदाय से जुड़े शरारती तत्व चिन्हित कर लिए गए है, उनकी कुंडली एलआईयू बांच रही है।डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पूर्व में हुए किसी भी तरह की विवाद की जानकारी जुटाई जा रही है। उन घटनाओं में कौन कौन लोग शामिल रहे थे, फिलहाल क्या स्थिति है। इस तरह की सभी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए है। शरारती तत्व भी चिन्हित किए गए है, उन पर भी पुलिस का पूरा फोकस है।