शब्द भेदी बाणों से छलनी किया बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी ने शाहिद अखलाक को

दिल के फफोले- जल उठे सीने के दाग से इस घर में आग लग गई घर के चिराग जहा पुरे सूबे में सपा – बसपा गठबंधन कर आपसी प्रेम जता रही है वही मेरठ लोकसभा में इसका विपरीत देखने को मिल रहा है, बिना नाम लिए बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी इस तरह बरसे शाहिद अखलाक पर जिससे साप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे , शाहिद अखलाक भले ही इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी के साथ उनकी सियासी अदावत के बारे में मेरठ के लोग बहुत अच्छे तरह से वाकिफ है इसकी एक झलक शनिवार को हुई बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी की एक नुक्कड़ सभा में नजर आई। नुक्कड़ सभा में बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी ने नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके भाषण में अखलाक और उनका परिवार ही निशाने पर रहा। राजनीति के लिए अपने को मार रहे हैं। वो तुम्हें क्या बचाएगा। वो कहता है कि मैं घर बैठे इलेक्शन हराने की ताकत रखता हूं। मैंने उसे मेयर बनाया, जो उससे नहीं संभली। सांसद बनवाया तो लोगों के लिए दरवाजा बंद कर लिए, इस तरह के शब्द भेदी बाण से शाहिद अखलाक पर बरसे बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी