विस्तारा 999 रुपये में दे रही हवाई सफर का मौका, इन शहरों में भर सकते हैं उड़ान

नई दिल्ली । एयरलाइन कंपनी विस्तारा 999 रुपये में ‘सिर्फ 24 घंटे के लिए’ फ्लाइट टिकट ऑफर कर रही है। यह ऑफर इकॉनमी, प्रीमियम इकॉनमी और बिजनेस क्लास के लिए है। विस्तारा ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है, कंपनी ने बताया है कि यह ऑफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है। इस ऑफर के तहत शुरुआती किराया 999 रुपये में बागडोगरा से गुवाहटी तक का है।

अन्य रूट्स पर किराया इस प्रकार है, जम्मू-श्रीनगर (1,199 रुपये), दिल्ली-अमृतसर (1,399 रुपये), दिल्ली-चंडीगढ़ (1,499 रुपये), दिल्ली-लखनऊ (1,499 रुपये), दिल्ली-अहमदाबाद (1,799 रुपये), मुंबई-गोवा (1,899 रुपये), दिल्ली-श्रीनगर (1,999 रुपये), दिल्ली-वाराणसी (1,999 रुपये), अहमदाबाद-बेंगलुरु (2,0 99 रुपये), दिल्ली-रांची (2,199 रुपये), दिल्ली-हैदराबाद (2,299 रुपये), चेन्नई-कोलकाता (रुपये 2,299), दिल्ली-भुवनेश्वर (2,499 रुपये), दिल्ली-बागडोगरा (2,599 रुपये), दिल्ली-गुवाहाटी (2,599 रुपये), दिल्ली-कोच्चि (2,699 रुपये), दिल्ली-मुंबई (2,592 रुपये), दिल्ली-पुणे (2,499 रुपये) , मुंबई-अमृतसर (2,599 रुपये) है।

इस ऑफर के तहत बुकिंग बस 24 घंटे के लिए खुली रहेगी, जो कि बुधवार को रात 12:01 से शुरू होगी, जबकि यात्रा 27 दिसंबर 2018 से 10 अप्रैल 2019 तक की जा सकती है। विस्तारा टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच जॉइंट वेंचर है। फिलहाल, एयरलाइन 800 फ्लाइट के साथ 22 डेस्टिनेशन पर अपनी सेवाएं देती है।

बाजार में उच्च प्रतिसपर्धा को देखते हुए कई एयरलाइंस कंपनियों ने चुनिंदा रूट्स पर सस्ता टिकट का ऑफर दिया है। गोएयर और इंडिगो ने हाल ही में ऐसे स्कीम की घोषणा की थी।