विदेशी महिला बन , युवक को फेसबुक पर दोस्ती कर ठगा:मामला दर्ज

मामला हरियाणा के कैथल जिले का है जंहा ,एक महिला ने युवक से फेसबुक पर दोस्ती की थी और उससे 85 हजार ठगे है। युवक ने केस दर्ज कराया है की उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। और उसने उसे स्वीकार कर लिया। उसके बाद दोनों मे बाते होने लगी। उसके बाद उसने अपना व्हाट्सप्प नंबर दिया फिर दोनों वंहा बाते करने लगे। महिला ने उसे बताया की वह अमेरिका मे रहती है और आर्मी मे नौकरी करती है। और अब वह भारत आकर रहना चाहती है। और अपने पैसे मुझे ट्रांसफर कर रही है। युवक ने वताया की उसके पास एक फ़ोन आया जिसमे उसे बोलै गया की आपका कोई पार्सल आया है, पार्सल लेने के आपको 75 हजार रूपए देने होंगे और उसने पैसे जमा करा दिए। उसके बाद उसे दुबारा फ़ोन आया की इस पार्सल मे विदेशी डॉलर है जिसे भारत की मुद्रा मे बदलने के लिए चार्ज लगेगा। उसने फिर 10 हजार जमा करा दिए। उसके बाद फिर उसे फ़ोन आया तो उससे 5 लाख की मांग की गयी तब वह समझ गया की कोई उसे ठग रह है. और फिर उसने मामला दर्ज किया।