वापसी की कोशिशें तेज: कुशीनगर प्रशासन ने यूक्रेन में फंसे छात्रों का बनाया वाट्सएप ग्रुप!

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच कुशीनगर के भी 21 छात्र फंसे हुए हैं। यहां उनके परिवारीजनों की सांसें अटकीं हुई हैं। जिला प्रशासन ने छात्रों और अभिभावकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रदेश सरकार से मिलने वाली सूचनाओं को साझा कर लोगों का हौंसला बढाने में जुटा हुआ है।

कुशीनगर के कुल 18 छात्र यूक्रेन में एमबीबीएस पढाई के दौरान फंसे होने की जानकारी अब तक मिली है। इनमें से अधिकांश छात्र यूक्रेन से निकलकर रोमानिया बॉर्डर पर पहुंच गये हैं तथा कुछ छात्रों को रोमानिया में इंट्री हो गई है। कुछ छात्र अभी यूक्रेन में सुरक्षित फंसे हुये हैं। इन छात्रों के अभिभावकों का तथा कुछ छात्रों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इससे कि इन छात्रों से संवाद स्थापित कर जानकारी हासिल की जा सके। ग्रुप के माध्यम से अभिभावकों व छात्रों को हौंसला बनाये रखने के लिए टिप्स भी दिया जा रहा है तथा सरकार से मिलने वाली जानकारियों के बारे में साझा किया जा रहा है।