लोगों की बढ़ी बेचैनी, बहराइचः लाल निशान से 18 सेंटीमीटर ऊपर घाघरा

बहराइच में  एल्गिन ब्रिज पर घाघरा नदी का जलस्तर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 18 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। जलस्तर बढ़ने से पास पड़ोस के लोगों में जहां बेचैनी बढ़ी है, वहीं प्रशासन ने किसी भी खतरे से इनकार किया है। आदमपुर-  रेवली तटबंध संजय सेतु घाघरा घाट के पास बने एल्गिन ब्रिज पर सुबह जलस्तर 106.25 मीटर पहुंच गया, जो खतरे के निशान से 18 सेंटीमीटर ऊपर है।

उपजिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने बताया कि घाघरा नदी का जलस्तर जरूर बढ़ा है, लेकिन आदमपुर रेवली तटबंध के नजदीक बसे लोगों में किसी भी प्रकार का कोई खतरा फिलहाल नहीं है। फिर भी एहतियात के तौर पर राजस्व कर्मियों तथा उनकी ओर से खुद बंधे की निरन्तर निगरानी की जा रही है।

शिवपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बौण्डी, बल्दूपुरवा, तिगड़ा में शुक्रवार की सुबह एक दर्जन किसानों की 40 बीघे कृषि योग्य भूमि सरयू नदी में समाहित हो गई है। जिससे किसानों की समस्याएं बढ़ गई हैं।