लोकसभा चुनाव 2019: आज से दो दिन काशी में रहेंगे अमित शाह और योगी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी आ रहे हैं। अमित शाह दो दिनी दौरे पर काशी क्षेत्र के 14 जिलों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर सभी संसदीय सीटों पर जीत की रणनीति बनाएंगे। पार्टी मुखिया सांसदों, विधायकों व पूर्व विधायकों के साथ अलग से बैठक भी करेंगे।

यूपी में पूर्वांचल को जीतना सभी पार्टियों के लिए बड़ी लड़ाई है। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आमजगढ़ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने से पूरे देश की नजर पूर्वांचल पर टिकी हैं। ऐसे में भाजपा ने अपनी सत्ता को बचाए रखते हुए हारी सीटों को कब्जाने के लिए ताकत झोंक दी है। इसी के मद्देनजर अमित शाह काशी पहुंच रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष की बैठक बाईपास स्थित गोकुलधाम या सामनेघाट स्थित ज्ञानप्रवाह में होगी। पार्टी पदाधिकारियों ने गुरुवार को दोनों स्थलों का निरीक्षण भी किया। हालांकि देर शाम तक निर्णय नहीं हो सका था। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय व प्रदेश चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा भी भाग लेंगे। बड़े नेताओं के आगमन को लेकर देर शाम रवींद्रपुरी स्थित पीएम के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय में बैठक कर तैयारी पर मंथन किया गया।

पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक शाम पांच बजे के बाद पार्टी मुखिया दिल्ली से बाबतपुर आएंगे। यहां से सीधे बैठक स्थल पर जाएंगे। बैठक काशी क्षेत्र में आने वाले वाराणसी के साथ ही प्रतापगढ़, प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही और सोनभद्र के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति बनाएंगे।

बनारस के पदाधिकारियों व जनप्रनिधियों से अलग बैठक 
बनारस संसदीय सीट की तैयारी को लेकर काशी प्रवास के दौरान पार्टी मुखिया व सीएम अलग से क्षेत्रीय पार्टी पदाधिकारियों व विधायकों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में अब तक के चुनावी समीकरण, विपक्ष की रणनीति व पीएम के नामांकन की तैयारी पर चर्चा करेंगे। नामांकन जूलूस को ऐतिहासिक बनाने के लिए खाका भी तैयार किया जाएगा। जुलूस में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी को लेकर रणनीति बनेगी। जुलूस में सभी वर्गों के लोगों को शामिल करने की तैयारी चल  रही है।

कुछ सीटों पर प्रत्याशी चयन पर भी मंथन
काशी क्षेत्र की जिन संसदीय सीटों पर अभी तक प्रत्याशी नहीं घोषित हुए हैं। उसके सम्बंध में पार्टी मुखिया पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे। प्रत्याशियों को लेकर सुझाव भी लिये जा सकते हैं। इस सम्बंध में लोकसभा प्रभारी व जिलाध्यक्षों से प्रत्याशी के बाबत राय भी जानी जाएगी। घोषित सीटों पर पार्टी के पक्ष व  खिलाफ बन रहे समीकरणों को भी जानने का प्रयास करेंगे। ताकि समय रहते हुए उसकी भरपाई की जा सके।

लोकसभा चुनाव प्रभारी से टटोलेंगे नब्ज 
पार्टी मुखिया सभी लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारियों से प्रत्याशी के सम्बंध में फीडबैक लेंगे। प्रत्याशी को लेकर चल रही हवा को भी समझने का प्रयास करेंगे। साथ हीपदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के समन्वय की भी जानकारी लेंगे। इसके अलावा गठबंधन में दी गयी सीटों पर भी प्रत्याशियों का चुनावी समीकरण टटोलेंगे।

अमेठी कोठी में करेंगे रात्रि प्रवास 
भाजपा अध्यक्ष नगवा स्थित अमेठी कोठी में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान शहर के प्रबुद्धजन से मुलाकात भी कर सकते हैं। सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे।