लोकसभा चुनाव को लेकर बढ़ाई सतर्कता

लोकसभा चुनाव -को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए गांव वार लोगों को मुचलकों में पाबंद किया जा रहा है। मतदान के दौरान यदि कोई झगड़ा फसाद होता है तो उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में खलबली मची रही है।

पुलिस और प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने को कमर कस ली है। सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतदान के दौरान बूथों पर कोई झगड़ा न हो, शांति व्यवस्था बनी रही, इसके लिए हर बूथवार आठ से दस लोगों को मुचलकों में पाबंद किया जा रहा है। ऐसे लोगों को मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखनी होगी। यदि कोई झगड़ा फसाद होता है तो मुचलकों में पाबंद किए लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।