लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा 28 नवंबर से चुनावी शंखनाद करेगी। इसकी शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी से करेंगे।
इस दिन मड्डल मैदान में होने वाले प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में प्रस्तावित पन्ना प्रमुखों के सम्मेलनों के कार्यक्रम में 17 विधानसभा क्षेत्रों के 38 हजार पन्ना प्रमुख भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी पन्ना प्रमुखों को टिप्स देंगे। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिला भाजपा तैयारी में जुट गई है।
इसके लिए चंबा, शिमला और सोलन से आए विस्तारकों की ओर से पन्ना प्रमुखों को उनके घर-घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है। मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि 28 नवंबर को पड्डल में पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का आना फाइनल हो गया है।