लोकसभा उपचुनाव: योगी- केशव के गढ़ में अखिलेश- माया की सेंध, सपा जीत के करीब

evm

लखनऊ (जेएनएन)। गोरखपुर व फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती चल रही है। दोपहर 12 बजे तक दोनों सीटों के नतीजे आने की उम्मीद है।

-फूलपुर में सपा 38,498 वोटों से अागे
फूलपुर उपचुनाव के 25वें राउंड में भी सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल को 2,71,752 वोट मिले। बीजेपी प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 2,33,254 वोट मिले। निर्दलीय अतीक अहमद को 40,933 वोट मिले. सपा के नागेन्द्र 38,498 वोट से आगे चल रहे हैं।
फूलपुर उपचुनाव के 23वें राउंड में भी सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल को 2,50,285 वोट मिले। बीजेपी प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 2,17,032 वोट मिले. निर्दलीय अतीक अहमद को 36,933 वोट मिले. सपा के नागेन्द्र 33,253 वोट से आगे चल रहे हैं।

-गोरखपुर में सपा 28,737 वोटों से अागे
गोरखपुर उपचुनाव में 17वें राउंड की गिनती के बाद सपा के प्रवीण निषाद को 2,93,153 वोट मिले हैं. बीजेपी के उपेन्द्र दत्त शुक्ला को 2,64,416 वोट मिले हैं. प्रवीण निषाद को 28,737 वोटों की बढ़त है.
फूलपुर उपचुनाव के 18वें राउंड में भी सपा आगे. नागेन्द्र सिंह पटेल को 2,01,205 वोट मिले बीजेपी प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 1,71,016 वोट मिले. निर्दलीय अतीक अहमद को 24,933 वोट मिले. सपा के नागेन्द्र 30,189 वोट से आगे चल रहे हैं।

गोरखपुर उपचुनाव के 17वें राउंड की गिनती के बाद सपा के प्रवीण निषाद को 2,62,346 वोट मिले हैं। बीजेपी के उपेन्द्र दत्त शुक्ला को 2,35,836 वोट मिले हैं. प्रवीण निषाद को 26,960 वोटों की बढ़त है

फूलपुर उपचुनाव के  17वें राउंड में भी सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल को 1,91,014 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 1,60,879 वोट मिले. निर्दलीय अतीक अहमद को 24,585 वोट मिले. सपा के नागेन्द्र 30,175 वोट से आगे चल रहे हैं.

-फूलपुर उपचुनाव के 15वें राउंड में भी सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल को 1,67,008 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 1,44,166 वोट मिले. निर्दलीय अतीक अहमद को 20, 468 वोट मिले. सपा के नागेन्द्र 22, 842 वोट से आगे चल रहे हैं

0वें राउंड का परिणाम : सपा 15979 वोट से आगे
गोरखपुर – 10वें राउंड तक 296191 वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा को 133333 वोट जबकि सपा को 149312 वोट मिले हैं। 10वें राउंड में सपा 15979 वोटों से बढ़त बनाए हुए है।

नवें राउंड की गिनती के बाद सपा के प्रवीण निषाद को 1,35,565 वोट मिले हैं. बीजेपी के उपेन्द्र दत्त शुक्ला को 1,20,917 वोट मिले हैं. प्रवीण निषाद को 14,648 वोटों की बढ़त है।

फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के 13वें राउंड के बाद समाजवादी पार्टी के नागेन्द्र सिंह पटेल को 1, 43, 611 वोट, बीजेपी के कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 1, 25, 528 वोट. निर्दल अतीक़ अहमद को 18, 885 वोट मिले. सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 18, 236 वोटों से आगे।
-फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के  11वें राउंड के बाद समाजवादी पार्टी के नागेन्द्र सिंह पटेल को 1, 22, 247 वोट, बीजेपी के कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 1, 06, 534 वोट. निर्दल अतीक़ अहमद को 15, 855 वोट और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 5668 वोट मिले. सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 15, 713 वोटों से आगे.
-गोरखपुर उपचुनाव के  सातवें राउंड की गिनती के बाद सपा के प्रवीण निषाद को 1,05, 156 वोट मिले हैं।बीजेपी के उपेन्द्र दत्त शुक्ला को 95, 690 वोट मिले हैं। प्रवीण निषाद को 9, 466 वोटों की बढ़त है.
गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव के चौथे राउंड की मतगणना के बाद जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के उपेंद्र शुक्‍ल को 56943 मत तथा समाजवादी पार्टी प्रत्‍याशी प्रवीण निषाद को 59907 मत मिले हैं । जबकि कांग्रेस प्रत्‍याशी को 2386 वोट मिला है।