लखनऊ : बीटीसी अभ्यर्थियों ने बीजेपी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, लाठी चार्ज

सहायक अध्यापक भर्ती के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर को हजरतगंज बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया। सभी अभ्यर्थी विरोध सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। अभ्यर्थियों को पुलिसकर्मियों ने हटाने का प्रयास किया पर वे नहीं माने। इस दौरान पुलिस ने  अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की।
सभी लोग बीटीसी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकजुट हुए थे। करीब दो बजे अभ्यर्थी अचानक एकजुट हो गए। प्रदर्शन में शामिल आदित्य का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया के विज्ञापन में तो न्यूनतम अहर्ता 40 से 45% थी लेकिन बाद में सरकार ने इसे घटाकर 30 से 33% किए जाने का घोषणा की पर जब जिसे ध्यान में रखकर सभी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी लेकिन जब परीक्षा परिणाम घोषित किया गया तो परिणाम 40 से 45% अहर्ता के आधार पर जारी किया गया जिसके चलते कई अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके। 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में से 28000 पद खाली रह गए ।