येलो लाइन : जल्द सिरसपुर तक दौड़ेगी मेट्रो, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) अब सिरसपुर तक जाएगी। दिल्ली सरकार ने समयपुर बादली से सिरसपुर तक के 1.2 किलोमीटर के विस्तार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। पहले फेज-3 में इसके निर्माण की योजना थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विस्तार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

येलो लाइन पर दूसरा विस्तार

येलो लाइन पर यह दूसरा विस्तार होगा। इससे पहले गुरुग्राम से जहांगीरपुरी सेक्शन को समयपुर बादली तक 4.4 किलोमीटर का विस्तार नवंबर 2015 में मिला था। इस विस्तार से सिरसपुर कॉलोनी, मास्टर कॉलोनी, राजा विहार, खेड़ा खुर्द गांव, हीरा कॉलोनी, लिबासपुर गांव समेत अन्य इलाकों को फायदा होगा।

फेज-4 के साथ मंजूरी संभव

वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो सरकार 104 किलोमीटर की मेट्रो फेज-4 के छह कॉरीडोर के साथ ही इस विस्तार को भी मंजूरी देगी। इससे दोनों का काम एक साथ शुरू होगा। उम्मीद की जा रही है अगले 15 दिनों में मेट्रो फेज-4 के साथ समयपुर बादली से सिरसपुर विस्तार को मंजूरी मिल जाएगी।