उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में हलधरपुर क्षेत्र के इटौरा मोड़ के समीप सोमवार की रात बेकाबू कार पेड़ से टकरा गई। इसमें सवार चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। सभी शहर से एक तिलक समारोह से पहसा लौट रहे थे।
शहर से तिलक समारोह में शामिल होकर कार से हलधरपुर थाना क्षेत्र के पहसा निवासी रविकांत उर्फ टिन्कू, मसूंरचक निवासी उदय उर्फ साधू, सरायलखंसी थाना क्षेत्र के चांदमारी इमिलिया निवासी बीरू सिंह , रानीपुर धाना क्षेत्र के महासो निवासी संदीप उर्फ छोटू यादव निकले। जैसे कार रात साढ़े दस बजे इटौरा मोड़ के समीप टहसा गांव के लिये मुड़ी सामने से पेड़ में टकरा गई। कार की गति इतनी तेज थी की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गये। पास जाकर ईटना देखे तो आवाक हो गये। सूचना पुलिस को दी। जब तक कार से सभी को निकाला जाता सभी की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
