श्रावस्ती जिले- में पिता के साथ रात में खेत गई बालिका को तेंदुआ झपट ले गया। ग्रामीणों ने खोजबीन की तो सुबह गांव के बाहर बाग में बालिका के शरीर का कुछ हिस्सा मिला। मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने पीड़ित परिवार को पांच लाख की तत्काल सहायता देने का निर्देश दिया है।
सिरसिया थाने के ग्राम धरमंतापुर निवासी रामतीरथ की सात साल की पुत्री कमली शुक्रवार रात करीब आठ बजे पिता के साथ घर के बाहर शौच गई थी। शौच के बाद घर लौटते समय घर के पास ही अचानक एक तेंदुआ सामने आ गया। राम तीरथ से लाठी के सहारे तेंदुए को भगाना चाहा। लेकिन तेंदुआ बालिका को दबोच कर भाग निकला। रामतीरथ के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर बालिका की खोज की लेकिन रात में पता नहीं चला।
शनिवार सुबह गांव के बाहर स्थित बाग में बालिका का क्षत विक्षत शव मिला। जिसका पेट और सिर गायब था। केवल पैर व सिर का आधा हिस्सा ही मिला। सूचना पर पहुंचे डीएम दीपक मीणा और एसपी आशीष श्रीवास्तव ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। इसके साथ ही पीड़ित को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया। डीएम ने धरमंतापुर गांव में हाईमास्क लाइटें लगवाने का निर्देश दिया है।