
उत्तर प्रदेश के 10 जिले पूरी तरह कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। यहां अब एक भी सक्रिय केस नहीं रह गया है। इन जिलों में बीते दो दिनों से कोई नया केस भी नहीं मिला है। ये जिले हैं अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, महोबा, पीलीभीत, प्रतापगढ़ और सीतापुर।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर कोरोना को लेकर जारी समरी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घण्टों में प्रदेश के 53 जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है जबकि मात्र 22 जिलों में इकाई अंक में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। शुक्रवार प्रदेश में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि विगत एक दिन में कुल 2,50,039 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में अब तक कुल 6,69,67,783 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41 नए मामले आए हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 79 लोग और अब तक कुल 16,85,299 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.6 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना के कुल 619 एक्टिव मामले हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 5 अगस्त को 6,93,193 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है जबकि शुक्रवार 6 अगस्त की शाम 5 बजे तक यह संख्या 3,59,687 थी। पहली डोज 4,49,47,832 लोगों को तथा दूसरी डोज 83,18,202 लोगों को एवं अब तक कुल 5,32,66,034 डोजें लगाई जा चुकी है।
कोरोना संक्रमण के टॉप टेन जिले
जिले नए मामले स्वस्थ
लखनऊ 005 001
गाजियाबाद 005 001
वाराणसी 003 001
महाराजगंज 003 001
कुशीनगर 002 011
गाजीपुर 002 000
जौनपुर 002 000
झांसी 002 000
मुरादाबाद 002 000