मोहित राणा हत्याकांड, इस्तेमाल की गई कार की नंबर प्लेट थी फर्जी

गुरुवार को हरियाणा के अंबाला में अंबाला-जगाधरी नेशनल हाईवे पर फायरिंग कर मोहित राणा की हत्या करने के लिए इस्तेमाल की गई कार की नंबर प्लेट फर्जी थी। प्राथमिक जांच में पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गाड़ी के नंबर का पता लगाया और जांच करवाई तो यह बात सामने आई। वहीं पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए मुख्य रूप से सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है। वारदात में उपयोग की गई कार किस-किस रूट से आई थी . बहरहाल पुलिस ने सभी रास्तों के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। वारदात के बाद आरोपी कब निकले, कहां से निकले और इस बीच वह किस-किस जगह से गुजरे होंगे, उसका रोडमैप तैयार कर पुलिस टीमें जांच कर रही हैं। वहीं पता चला है कि पुलिस के हाथ कुछ खास तरह सुबूत लगे हैं।पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बाकायदा पांच टीमों का गठन किया है। इधर, वीरवार की फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए मोहित राणा के साथी विशाल भोला का पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार चल रहा है। 

काला राणा गैंग से जोड़कर जांच कर रही पुलिस

हत्या के कारणों और गुत्थी को लेकर पुलिस पूरी तरह स्पष्ट है। गत दिवस ही घटना के ढाई घंटे बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए साफ कर दिया था कि यह हत्या उसके व उसके वीर काला राणा गैंग की ओर से करवाई गई है। इसके बाद से पुलिस केवल काला राणा गैंग से मामले को जोड़कर ही जांच पड़ताल कर रही है।