मैनपुरी जिले के भोगांव में गुरुवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी वैन और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में 12 बच्चे घायल हो गए हैं। इन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हो गए हैं।
हादसा गुरुवार सुबह को भोगांव के बस स्टैंड चौराहे के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक कस्बा के बीएस वर्मा मेमोरियल स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस स्टैंड चौराहे के पास स्कूल वैन सामने से आ रह ट्रक से टकराई।
टक्कर होते ही वैन में चीखपुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। भीड़ को देख ट्रक और वैन चालक मौके से फरार हो गए। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे से सहमे बच्चे – फोटो : अमर उजाला