अपने चुनावी -जनसंपर्क को गति देते हुए आज श्री हरेंद्र अग्रवाल जी ने मेरठ के मसीपुरम साकेत नगर चर्च में लोगो के साथ जनसंपर्क किया एवं मेरठ के बेहतर
भविष्य के लिए, बेरोजगारों के रोजगार के लिए, शिक्षा के लिए, किसानो के लिए और गरीबो के लिए चर्चा करते हुए स्वयं के लिए वोट मांगे।
इसी के साथ आज मेरठ क्रिस्टल होटल में प्रेस वार्ता करते हुए मेरठ के विकास और वर्तमान स्थिति के बारे संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अगर मेरठ की जनता का प्यार मिला तो मेरठ का विकास रफ़्तार से बढ़ेगा|
इसी क्रम में उन्होंने मेरठ के लाल कुर्ती में शमीम हैदर जी के साथ लोगो से जनसंपर्क करते हुए स्वयं के लिए वोट मांगे और कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने की गुजारिश की|
इसी क्रम में मेरठ के सिटी मेथोडिस्ट चर्च में लोगो के साथ जनसंपर्क किया एवं मेरठ के बेहतर भविष्य के लिए, बेरोजगारों के रोजगार के लिए, शिक्षा के लिए, किसानो के लिए और गरीबो के लिए चर्चा करते हुए स्वयं के लिए वोट मांगे और कांग्रेस का हाथ मजबूत करने को कहा|
इसी क्रम में श्री हरेंद्र अग्रवाल जी ने पल्ल्वपुरम में जनसंपर्क करते हुए कहा कि पांच साल सिर्फ अपने झूठ, खरीद और फरोख्त की सरकार देखी है, अब समय आ गया है बदलाव का और इस बार आप चुनिए अपनी सरकार जो कहे उसे निभाए।
इसी क्रम में कांग्रेस के स्टार प्रचारक श्री अवतार भड़ाना जी ने खरखोदा में एक जनसभा को सम्बोधित किया और भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जुमले बहुत हुए पांच सालो में अब लोगो को मिलेगा न्याय, और सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरेंद्र अग्रवाल जी एक साफ़ सुथरी छवि के नेता है इनका विजन है मेरठ का विकास, इसलिए 11 अप्रैल को पंजे का बटन दबा कर हरेंद्र अग्रवाल जी को विजयी बनाये|
इसी के साथ श्री भड़ाना जी ने गगोल गांव में एक जनसभा को सम्बोधित किया और कहा की कांग्रेस पार्टी किसानो, मजदूरों, गरीबो बेरोजगारों की पार्टी है, देश 200 साल गुलाम था पिछले 50 सालो में देश ने जितना विकास किया है उसे बताने की जरुरत नहीं है और पिछले पांच साल में सिर्फ योजनाओ के नाम पर लोगो को गुमराह किया है|
अवनिश काजला जी की उपस्थिति में NSUI का युवा सम्मेलन हुआ जिसमे युवा मोर्चा द्धारा फैलाई जा रही दहशत गर्दी के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जिसे भाजपा के युवा मोर्चा के लोग फैला रहे है, इससे मेरठ में असुरक्षा का माहौल है महिलाये डरी हुई है और इस तरह के माहौल को हमें रोकना है|
इसी क्रम में मंगलपाण्डे़य नगर, डा0 एस0एम0 शर्मा जी के निवास पर जनसम्पर्क करते हुए कहा की मेरठ के विकास के लिए जागरूकता चाहिए न की जुमले, पिछले दस सालो में मेरठ को विकास के नाम पर ठगा गया है, इसलिए आप लोग मुझ पर भरोसा करके एक बार मुझे मौका दे मै अपने हर वचन को निभाउंगा|