मेरठ के हर वर्ग से मिल रहा है समर्थन, कांग्रेस पार्टी जीत की ओर अग्रसर : हरेंद्र अग्रवाल

दिन प्रतिदिन- अपने जनसम्पर्क को गति देते हुए श्री हरेंद्र अग्रवाल जी ने आज सुभास नगर में श्री देवल दुबलिश जी के साथ जनसंपर्क किया और लोगो से मेरठ के विकास हेतु स्वयं के लिए वोट माँगा|

इसी क्रम में कोनार कॉलोनी में श्री सत्य प्रकाश शर्मा जी के साथ जनसंपर्क किया और लोगो से मेरठ के विकास हेतु स्वयं के लिए वोट मांगते हुए उन्होंने कहा कि मुझे हर वर्ग से समर्थन मिल रहा है, मै मेरठ वालो का सदैव ऋणी रहूँगा।

इसी के साथ श्री हरेंद्र जी ने पी0एल0 शर्मा एवं श्री संजय गोयल जी के साथ व्यापार संघ के पदाधिकारियों से जनसंपर्क किया और कहा कि मुझे आप लोगो को समर्थन मिला तो मै आप व्यापारी वर्ग के लिए लघु उद्द्योगो के प्रोत्साहन के लिए हर संभव प्रयास करूँगा।

इसी के साथ ग्राम डाबका के श्री तेजपाल सिंह जी के साथ जनसंपर्क किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानो की पार्टी है अगर हमारी सरकार आई * तो * किसानो को हर वो सुविधा मुहैया कराई जाएगी जिसके वो हक़दार है|
इसी के साथ आज श्री हरेंद्र अग्रवाल जी ने मेरठ के अधिवक्ताओ के साथ जनसंपर्क किया जिसमे उन्होंने स्वयं के लिए वोट मांगते हुए कहा कि अगर मुझे आप लोगो का समर्थन मिला तो मै मेरठ में एक हाई कोर्ट की एक बेंच स्थापित कराने का हर संभव प्रयास करूँगा|

शेखान चौक पर श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा जी के साथ लोगो से जनसंपर्क करते हुए, मलियाना पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानो, मजदूरों, गरीबो बेरोजगारों की पार्टी है, देश 200 साल गुलाम था पिछले 50 सालो में देश ने जितना विकास किया है उसे बताने की जरुरत नहीं है, कांग्रेस ही विकल्प है आपकी समस्याओ का|

इसी के साथ श्री जे0पी0 शर्मा जी के साथ चन्द्रलोक नगर में उदयवीर जी के घर के सामने एक सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश को कांग्रेस पार्टी का इतिहास बताने की जरुरत नहीं है ये सभी जानते है, कांग्रेस पार्टी ने देश का विकास जितना किया उतना कोई भी सरकार नहीं कर पायेगी|

इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के राज्य सभा सांसद एवं कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक श्री प्रमोद तिवारी जी ने शारदा रोड स्थित बिजली घर के पास, दिल्ली गेट में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कि श्री अग्रवाल जी किसी पहचान के मोहताज नहीं है, मेरठ के विकास के लिए हरेंद्र अग्रवाल जी से अच्छा नेता नहीं है|

मेरठ के नेहरू नगर में श्री प्रमोद तिवारी जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब देश बदलाव मांग रहा है देश की जनता 5 वर्षो में जुमले सुन सुन कर पक चुकी है, देश को चाहिए ऐसी सरकार जो कहे वो करके दिखाए।

मेरठ के शाहपीर गेट में श्री प्रमोद तिवारी जी ने हरेंद्र अग्रवाल जी के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भाई चारे की सरकार है इसने हमेशा से भाई चारे को बढ़ावा दिया एवं चैन अमन की बात की है, इन पांच सालो में देश का अंतःविभाजन अपने चरम पर है, अगर हम सच में विकास करना चाहते है तो हम एक साथ होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करते हुए मेरठ से हरेंद्र अग्रवाल जी को चुने।