मुख्यमंत्री व डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों से की शिकायत, प्रधानाध्यापक को किया निलंबित,ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट की शेयर

वाराणसी में देवी दुर्गा व ब्राह्मण समाज पर शिक्षकों के ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने की आरोपी पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुंवर की प्रभारी प्रधानाध्यापक निर्मला देवी को बीएसए ने मंगलवार को निलंबित कर दिया। रविवार को वायरल पोस्ट का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता व सेंट्रल बार के पूर्व उपाध्यक्ष शशांक शेखर त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी सहित डीजीपी व जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी।

प्रभारी प्रधानाध्यापक के वायरल पोस्ट के मामले को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने जांच का आदेश दिया था। खंड शिक्षा अधिकारी चोलापुर व खंड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव व बीईओ आराजीलाइन ने संयुक्त रूप से इसकी जांच की। जांच में प्रकरण सही पाए जाने के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक निर्मला देवी को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया।