मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नामांकन में आगे

गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी, योगी आदित्यनाथ के नामांकन के बहाने भाजपा ताकत का एहसास कराएगी। मुख्यमंत्री के नामांकन के दिन गोरखपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी रहेंगे. योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (चार फरवरी) को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। केंद्रीय गृहमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, फिर नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा।क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। चुनाव आयोग ने जो मानक तय किए हैं, उसी हिसाब से कार्यकर्ता आएंगे।  मुख्यमंत्री शहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए हैं, इससे पूर्वांचल की जनता उत्साहित है। नामांकन को एतिहासिक बनाया जा रहा है। 

योगी आदित्यनाथ देंगे घर-घर दस्तक

गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ घर-घर दस्तक देंगे। पांच फरवरी को सुबह मोहद्दीपुर गुरुद्वारे के पास जनसभा करके सिख समाज के लोगों से संवाद करेंगे।

योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार (तीन फरवरी) को गोरखपुर आएंगे। अपराह्न तीन बजे निपाल क्लब भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। शुक्रवार को नामांकन कराएंगे। इसके बाद गोरखपुर क्लब में जागरूक मतदाताओं से संवाद करेंगे। देर शाम निपाल क्लब में प्रस्तावित प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।पांच फरवरी को मुख्यमंत्री मोहद्दीपुर में सिख समाज से समर्थन मांगने जाएंगे। भाजपा से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक मुख्यमंत्री मोहद्दीपुर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सचिव मनमोहन सिंह लाडे, श्री गोपाल मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक कक्कड़, कन्हैया भाटिया, हरिवंश सिंह छतवाल और हरीश अरोड़ा के घर जाकर वोट भी मांगेंगे। इसे लेकर पुलिस व प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं।