मिर्जापुर में, एसटीएफ ने करोड़ो के गांजे के साथ पकड़ा दो आरोपियों को

यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है। इनके पास से सवा पांच क्विंटल गांजा बरामद किया है। बाजार में इसका अनुमानित मूल्य लगभग 1.25 करोड़ रूपये बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम सत्यप्रकाश और मयंकेश्वर प्रसाद है।

सत्यप्रकाश जौनपुर का रहने वाला है, जबकि मयंकेश्वर बिहार का रहने वाला है। एसटीएफ की ओर से बताया गया है कि यह गांजा उड़ीसा से बिहार के रास्ते यूपी आ रहा था। जिसे मिर्जापुर में एसटीएफ ने बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह गांजा भुवनेश्वर उडीसा के खुर्दा इंडस्ट्रियल एरिया से लाया जा रहा है, जिसे जौनपुर में दिया जाना था। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मिर्जापुर के मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।