जबकि, एक घर आंशिक रूप से जला है। आग से एक गाेशाला भी राख हो गई। हालांकि, किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। अफरातफरी के बीच लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की।
हालांकि, सूचना मिलने के बाद 12 किलोमीटर दूर रोहड़ू से अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंच गए और 40 घरों को सुरक्षित बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि गांव सड़क से दूर है। अग्निशमन कर्मियों ने करीब एक किलोमीटर पाइप बिछाकर आग पर काबू पाया।
इनके आशियाने चढ़े आग की भेंट
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार बिहारी लाल ने कहा कि प्रभावित पीड़ितों को फौरी राहत के रूप में पांच-पांच हजार रुपये की राशि दी गई है।
उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी। अग्निकांड में मंगत, फूलपाती, सुशील, अनिल, सरनदास, मंजीत के मकान और प्रवेश की गाेशाला आग की भेंट चढ़ गई।
वहीं, पूर्ण दास का घर आंशिक रूप से जल गया। पुलिस के अनुसार मंगत राम के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।