लोकसभा चुनाव- की तैयारियों को लेकर देहरादून की सभी बूथ समितियों में विधानसभावार सम्मेलन करने का फैसला लिया है। भाजपा महानगर कार्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया कि बूथ समितियों के सम्मेलन के साथ ही सभी मंडल अध्यक्ष, मोर्चा-प्रकोष्ठ विभाग व प्रकल्प के पदाधिकारी लोगों के साथ अनौपचारिक बैठक करेंगे। बैठकों में वह ऐसे लोगों को जोड़ेंगे जो विवादास्पद नहीं हैं। फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि के माध्यम से लोगों से संपर्क करेंगे और संपर्क में आए लोगों के साथ एक सम्मेलन पार्टी के स्तर पर होगा। टिहरी लोकसभा क्षेत्र विस्तारक सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने श्रमजीवी मानधन योजना की जानकारी दी। भाजपा मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रस्ताव दिया। बैठक में महानगर उपाध्यक्ष हरीश डोरा व सीताराम भट्ट, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष बृजलेश गुप्ता, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष श्याम पंत, आदित्य चौहान, रणजीत भंडारी, रितू अग्रवाल, सरोज, बबीता सहोत्रा, रमेश चंद्र गौड़, आदित्य चौहान, आनन्द प्रकाश नौटियाल, राजेश राजौरिया मौजूद रहे।