
अयोध्या शहर के नया घाट चौकी क्षेत्र अंतर्गत तुलसी उद्यान के पास 24 अगस्त की सुबह करीब 3 बजे हुई एक दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
नयाघाट चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतक युवक की पहचान पचवस जिला बस्ती निवासी विवेक कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक से जा रहे थे कि तुलसी उद्यान के पास उन्हें इनोवा कार ने टक्कर मार दी।