भद्रकाली के दर्शनों को उमड़ी भीड़, भादों की जातर शुरू

आराध्य देवी मां भद्रकाली की मूर्ति जन्माष्टमी पर पौंटी गांव स्थित मंदिर के गर्भगृह से बाहर निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने देवी की मूर्ति के दर्शन किए। अब दो दिन तक भादों की जातर के नाम से मेलों की श्रृंखला शुरू होगी

सौंदाड़ि गांव का भ्रमण कर रात्रि प्रवास करेगी। इस दौरान प्रत्येक गांव में माता के नाम से भादों की जातर मनाई जाएगी। मेले के दौरान गांव की महिलाएं पारंपरिक पहनावे के साथ नृत्य करती हैं। डेढ़ सप्ताह तक क्षेत्र में मेलों की रौनक रहती है। मेलों की श्रृंखला समाप्त होने के बाद भद्रकाली की मूर्ति पुन: मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान हो जाएगी।

इस वर्ष मोल्डा गांव में मूर्ति स्थापित होंगी। भद्रकाली के पुजारी देव प्रसाद बहुगुणा और पौंटी गांव के प्रधान विनोद जेंतवांण का कहना है कि भादों की जातर के लिए लोगों में उत्साह है। बारह गांव में श्रृंखलावार मेलों का आयोजन होता है