भदोही में सड़क हादसे में हुई गार्ड की मौत,डीसीएम ने मरी टक्कर

भदोही जिले के चौरी इलाके में वाराणसी-भदोही मार्ग पर मचरहट्टा के पास शनिवार की सुबह डीसीएम के धक्के से साइकिल सवार गार्ड की मौत हो गई। वह वाराणसी की कपसेठी का रहने वाला था। घटना तब हुई जब वह कारपेट सिटी में गार्ड की ड्यूटी कर घर लौट रहा था।

जानकारी के अनुसार, वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र स्थित नवादा निवासी कृपा शंकर दुबे(55) भदोही के कारपेट सिटी में गार्ड का काम करते थे। शुक्रवार की रात ड्यूटी करने के बाद शनिवार की सुबह ही साइकिल से अपने घर जा रहे थे। वह मचरहट्टा गांव के पास पहुंचे थे तभी भदोही की ओर से जा रही डीसीएम ने टक्कर मार दी।

घटना के बाद कृपाशंकर वहीं लहूलुहान होकर गिर गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जब तक कृपाशंकर को अस्पताल ले जाती तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उधर, डीसीएम चालक वाहन लेकर फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार को भी सूचना दे दी गई है।